जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका, नंबर 1 गेंदबाज का ताज छिना, देखें वनडे रैकिंग के टॉप-10 गेंदबाज
12 फरवरी,नई दिल्ली। भारत- न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड की वनडे सीरीज के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका लगा है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी विकेट ना हासिल कर पाने के कारण बुमराह से नंबर 1 रैकिंग छिन गई है। एक पायेदान के नुकसान के बुमराह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वनडे के नए नंबर 1 तेज गेंदबाज बन गए हैं। बोल्ट चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ हुई इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
बुमराह ने वनडे सीरीज में कुल 30 ओवर डाले और 167 रन दिए, लेकिन उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया। ऐसा पहली बार हुआ जब वह एक वनडे सीरीज में अपना विकेटों का खाता भी नहीं खोल पाए।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह रैकिंग में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।