Jasprit Bumrah इंग्लैंड के खिलाफ Oval Test में खेलेंगे या नहीं, टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी खबर

Updated: Wed, Jul 30 2025 09:10 IST
Image Source: AFP

India vs England Oval Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (31 जुलाई) से द ओवल में खेले जाने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।  ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। 

यह फैसला पूरी तरह से आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स औऱ मेडिकल टीम ने पहले ही साथ मिलकर यह फैसला लिया था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे के दौरान पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह हेडिंग्ले में हुए पहले टेस्ट में खेले, फिर एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया जिसमें भारतीय टीम मैच जीती भी। इसके बाद वह लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफोर्ड में हुए तीसरे औऱ चौथे टेस्ट मैच में भी खेले। 

बता दें कि बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 33 ओवर गेंदबाजी की थी और 2 विकेट हासिल किए, यह उनके द्वारा एक पारी में की गई सबसे ज्यादा गेंदबाजी थी। पहली बार ही ऐसा हुआ जब उन्होंने एक टेस्ट पारी में 100 या उससे ज्यादा रन दिए। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी,उनके हर टेस्ट की पहली पारी में 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंद फेंकने की संख्या भी हेडिंग्ले में 42.7% से घटकर लॉर्ड्स में 22.3% और ओल्ड ट्रैफर्ड में 0.5% हो गई।

बुमराह ने फिलहाल 14 विकेट लिए हैं और मोहम्मद सिराज के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रुप से दूसरे नंबर पर हैं।  मैनचेस्टर में ड्रॉ के बाद, भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन दो दिन बाद, भारत ने उन्हें आराम देने का फैसला किया।

बुमराह की जगह आकाश दीप की वापसी हो सकती है, जो ग्रोइन में चोट के कारण चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में, जो दिसंबर में मेलबर्न के बाद उनका पहला टेस्ट था, आकाश दीप ने मैच में दस विकेट लिए। जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में अपने करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 99 रन देकर 6 विकेट लिए थे।  हालांकि वह लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखे थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें