जसप्रीत बुमराह से हुई बड़ी गलती, शादी की तस्वीर शेयर करने के बाद हो गए ट्रोल

Updated: Sat, Mar 20 2021 13:48 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। बुमराह ने अपनी शादी के जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही फैंस को 'धन्यवाद' संदेश दिया था। बुमराह द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में मेहमानों को बुमराह और संजना गणेशन के दोनों ओर पटाखे जलाते हुए देखा गया था।

मेहमान पटाखे जला रहे थे और बुमराह और संजना गणेशन बीच में से चल रहे थे। इस तस्वीर के सामने आते ही यूजर्स ने बुमराह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बुमराह द्वारा 2017 में शेयर की गई तस्वीर का हवाला देते हुए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने 2017 में दिवाली के दौरान लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की थी।

जसप्रीत बुमराह ने उस वक्त तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'घर में मनाई दिवाली! सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और एक समृद्ध दिवाली! #saynotocrackers।' बुमराह को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तुम अपनी कही हुई बात शादी के दिन भूल क्यों गए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिवाली में पटाखे ना जलाएं लेकिन अपनी शादी में जमकर आतिश बाजी करें...पांखड।'

बुमराह ने संजना गणेशन से 15 मार्च को परिवार वालों की मौजूदगी में गोवा में शादी की थी। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। ऐसा कई मौकों पर देखने को मिला है जब तमाम खिलाड़ी सोशल मीडिया पर यूजर्स का निशाना बन जाते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें