VIDEO: संजना की बाहों में बाहें डालकर रोमांटिक हुए बुमराह, पंजाबी सॉन्ग 'वालियां' पर जमकर थिरकी ये जोड़ी

Updated: Tue, Mar 16 2021 16:09 IST
Image Source: Twitter

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस खबर के बाहर आने के बाद से ट्विटर पर जमकर इन दोनों को बधाईयां मिल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बुमराह और संजना का डांस वीडियो वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया के यॉर्कर किंग बुमराह पंजाबी सॉन्ग 'वालियां' पर अपनी पत्नी संजना के साथ खूबसूरत डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। शर्मीले स्वभाव के बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है और फैंस बुमराह के इस अंदाज को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

इन दोनों की शादी गोवा के एक गुरुद्वारे में सिक्ख रीति रिवाजों के मुताबिक हुई है। बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी संजना के साथ शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना ने गोवा में एक प्राइवेट फंक्शन में अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली गई चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्‍ट के दौरान इसी कारण से अपना नाम वापस लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें