शादी के कुछ दिन बाद काम पर लौटीं संजना गणेशन, नई नवेली दुल्हन को देखकर फैंस ने उठाए सवाल

Updated: Fri, Mar 26 2021 16:32 IST
Image Source: Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो में संजना गणेशन को एंकरिंग करते हुए देखा गया। कुछ दिनों पहले ही संजना गणेशन ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से शादी की है। टीवी होस्ट संजना को देखकर फैंस हैरान है और मस्ती भरे अंदाज में उनसे जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

संजना गणेशन पुणे में दूसरे वनडे की शुरुआत से पहले, प्री-मैच शो, क्रिकेट लाइव की मेजबानी करती हुई दिखीं। वहीं पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद से जसप्रीत बुमराह भारत के लिए नहीं खेले हैं। एक यूजर ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा, 'संजना गणेशन वापस स्टूडियो में और बुमराह अभी भी घूम रहे हैं।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो में हैं तो उनके हनीमून पर बुमराह के साथ कौन है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'संजना गणेशन वापस काम पर लौट चुकी हैं। जसप्रीत बुमराह कहां है?' बता दें कि बुमराह ने संजना गणेशन से 15 मार्च को परिवार वालों की मौजूदगी में गोवा में शादी की थी। 

मालूम हो कि बीते दिनों जसप्रीत बुमराह और संजना को उनके शादी के सेलिब्रेशन के बाद काफी ट्रोल भी किया गया था। फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें टीम इंडिया 1-0 से आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें