सौरव गांगुली ने खेली तूफानी पारी लेकिन अजहरुद्दीन हुए फ्लॉप,जय शाह की टीम ने दादा की टीम को 1 रन से हराया

Updated: Sat, Dec 04 2021 09:21 IST
Jay Shah traps Mohammad Azharuddin leg before in BCCI AGM Festival Match, Team Ganguly falls short b (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कई अन्य आधिकारियों के बीच बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (AGM) से पहले एक प्रदर्शनी मैच खेलने उतरे। इस मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली बीसीसीआई अध्यक्ष इलेवन और जय शाह की कप्तानी वाली सेक्रेटरी इलेवन के बीच शुक्रवार (3 दिसंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 15-15 ओवर का प्रदर्शन का मैच खेला गया। 

इस मुकाबले में गांगुली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। गांगुली इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 20 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। गांगुली को नियमों के अनुसार रिटायर होना था और उनकी टीम महज एक रन से पीछे रहकर हार गई। 

जहां एक तरफ गांगुली ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं जय शाह ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया और 58 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलसे सचिव इलेवन 128 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रही। 

जय़ शाह ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया। इसके अलावा गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सूरज लोटलीकर और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया (13) को विकेट हासिल किया। 

गांगुली ने इस मुकाबले में तीन ओवर गेंदबाजी की और 19 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। 

संक्षिप्त स्कोर

बीसीसीआई सचिव इलेवन: 15 ओवर में 128/3 (जयदेव शाह 40 रिटायर्ड, अरुण धूमल 36, जय शाह 10 नाबाद, सौरव गांगुली 19 रन देकर 1 विकेट)

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बीसीसीआई अध्यक्ष इलेवन: 15 ओवर में 127/5 (सौरव गांगुली 35 रिटायर्ड, मोहम्मद अजहरुद्दीन 2, अविषेक डालमिया 13; जय शाह 58 रन देकर 3 विकेट)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें