जेडन सील्स की गेंद पर पस्त हुए SA के बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी, हवा में उड़ गई स्टंप, देखें Video

Updated: Thu, Aug 15 2024 23:02 IST
Image Source: Google

West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका को ओपनिंग बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) फ्लॉप रहे। 10 गेंद में 1 रन बनाकर वह जेडन सील्स (Jayden Seales) की बेहतरीन गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

22 वर्षीय सील्स द्वारा पारी के चौथे ओवर में लेंथ गेंद पर जॉर्जी डिफेंस करने गए। लेकिन गेंद चकमा देकर सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी। स्टंप्स हवा में उछलकर दूर जाकर गिरी और जॉर्जी निराश होकर पवेलियन लौटे।

गौरतलब है कि जॉर्जी ने त्रिनिदाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था। वहीं सील्स ने उस मुकाबले में तीन विकेट अपने खाते में डाले थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में 32 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, रयान रिकेल्टन और लुंगी एंगिडी की जगह डेन पीट और नांद्रे बर्गर को शामिल किया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम में केमार रोच की जगह युवा शमर जोसेफ को मौका मिला। 

टीमें:

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), गुडाकेश मोती, जोमेल वार्रिकन, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, डेन पीट, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें