दांतों तले दबा लेंगे उंगली, जेमिमा रोड्रिग्स ने किया कोहली-बाबर को फेल

Updated: Sun, Oct 02 2022 18:31 IST
jemimah rodrigues

Womens Asia Cup: मॉर्डन डे क्रिकेट में जब भी कवर ड्राइव का जिक्र आता है तब हमारे जहन में विराट कोहली और बाबर आजम का नाम ही आता है। कवर ड्राइव इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का पसंदीदा शॉट है वहीं जब-जब कोहली या फिर बाबर इस शॉट को खेलते हैं तब इस मनमोहक सीन को देखना हर फैंस की आंखों को ठंडक देने का काम करता है। इस बीच एक और खिलाड़ी है जिसने कवर ड्राइव खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के बारे में। जेमिमा रोड्रिग्स की कवर ड्राइव देखकर एक पल के लिए आप कोहली और बाबर की कवर ड्राइव को भूल जाएंगे।

बांग्लादेश में चल रहे वुमंस एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में जेमिमा ने अपनी अलहदा अंदाज में खेली गई खूबसूरत कवर ड्राइव से फैंस का ध्यान खींचा है। जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से निकले कवर ड्राइव को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद आप भी खुदको जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे।

जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं इस पारी के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने कई ऐसे शॉट खेले जिसके बाद फैंस को विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही खिलाड़ी याद आ गए। जेमिमा रोड्रिग्स गजब की फॉर्म में हैं और एशिया कप के अपकमिंग मैचों में उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होगी।

यह भी पढ़ें: बुमराह- आर्चर से भी घातक हैं उमरान मलिक, 150km/H की लहराती यॉर्कर से उड़ाया ऑफ स्टंप

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से शिकस्त दी है। जेमिमा रोड्रिग्स के 53 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक पारी के दममपर टीम इंडिया ने 150 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें