Jemimah Rodrigues ने VIZAG में तूफानी अर्धशतक ठोककर रचा इतिहास, Mithali Raj के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Mon, Dec 22 2025 11:59 IST
Jemimah Rodrigues

Jemimah Rodrigues Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने बीते रविवार, 22 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले (IN-W vs SL-W 1st T20) में नाबाद 69 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज़ मिताली राज (Mithali Raj) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें जेमिमा ने टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 44 गेंदों पर 10 चौके ठोककर नॉट आउट 69 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब जेमिमा भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।

जेमिमा ने श्रीलंका के खिलाफ 14 टी20 इंटरनेशनल इनिंग में चौथी बार पचास प्लस स्कोर करके ये कारनामा किया है। बात करें अगर मिताली राज की तो उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाफ 14 टी20 इंटरनेशनल इनिंग में 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में स्मृति मंधाना (21 इनिंग में 3 पचास प्लस स्कोर) तीसरे और हरमनप्रीत कौर (20 इनिंग में 2 पचास प्लस स्कोर) चौथे पायदान पर हैं।

ये भी जान लीजिए कि VIZAG टी20 में जेमिमा को उनकी शानदार इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। बात करें अगर इस मुकाबले की तो यहां भारतीय टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में भारतीय टीम के लिए जेमिमा (69*) ने शानदार अर्धशतक ठोका जिसके दम पर टीम ने 14.4 ओवर में ही टारगेट हासिल किया और 8 विकेट से जीत प्राप्त की। इसी के साथ मेजबान टीम भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें