VIDEO: जेमिमा रोड्रिग्स ने हवा में उड़कर पकड़ा कमाल का कैच, यास्तिका भाटिया को लौटाया पवेलियन
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की। कप्तान मेग लैनिंग के फैसले के मुताबिक पहले गेंदबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में ही मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी।
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मरीज़ाने कैप ने ख़तरनाक बल्लेबाज़ हेली मैथ्यूज को सिर्फ 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में यास्तिका भाटिया को भी पवेलियन भेज दिया, लेकिन इस बार चर्चा का विषय बनीं जेमिमा रोड्रिग्स।
कैप की गेंद पर यास्तिका ने एक जोरदार शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में उठ गई। जेमिमा ने शानदार डाइव लगाते हुए कवर प्वाइंट पर एक हैरतअंगेज कैच लपका। मैदान में मौजूद हर कोई उनकी फुर्ती और कैचिंग स्किल का कायल हो गया। इसी कैच से मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा।
VIDEO:
यास्तिका भाटिया के लिए WPL 2025 का सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 88 रन बनाए, औसत महज 9.78 का रहा। ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
अब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर जिम्मेदारी आ गई है जो अर्धशतक लगा चुकि हैं कि वे टीम को इस मुश्किल हालात से उबारें।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Mumbai Indians: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस सजना, अमनजोत कौर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी, नेट सिवर ब्रंट, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, साइका इशाक
Delhi Capitals: मेग लैनिंग (कप्तान), साराह ब्राइस (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, मरीजाने कैप, शिखा पांडे, जेमिमा रॉड्रिग्स, निकी प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासन, मिन्नू मनी, एन चरणी