VIDEO : खून निकलता रहा और वो हंसता रहा, चैंपियन बनने के बाद लहूलुहान दिखे रिचर्डसन

Updated: Fri, Jan 28 2022 17:49 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग सीज़न 11 के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराकर एक और बार खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि, झाई रिचर्डसन ने जैसे ही आखिरी विकेट लिया उसके कुछ ही सेकेंड में उनको लहूलुहान देखा गया।

दरअसल, हुआ ये कि झाई रिचर्डसन ने सिक्सर्स के आखिरी बल्लेबाज़ स्टीव ओ कीफे को एलबीडब्ल्यू आउट किया वो और उनकी पूरी टीम खुशी से झूम उठी और इसी दौरान किसी एक साथी खिलाड़ी का कंधा उनकी नाक पर जा लगा और उनकी नाक से खून निकलने लगा।

जब रिचर्डसन की नाक से खून निकल रहा था तो भी वो हंस रहे थे क्योंकि ये खून भी उनको चैंपियन बनने का जश्न मनाने से नहीं रोक पाया। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज भी रिचर्डसन का इंटरव्यू लेने आ गए और पूरे इंटरव्यू के दौरान उनके चेहरा खून से लथपथ दिखा।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस घटना का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी शेयर किया है। वहीं, अगर इस फाइनल मैच की बात की जाए तो स्कॉर्चर्स के 171 रनों के जवाब में सिक्सर्स की टीम सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह 79 रनों के बड़े अंतर से पर्थ की टीम ने खिताब जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें