Joburg Super Kings को लगा बड़ा झटका, कैप्टन Faf du Plessis टूर्नामेंट से हुए बाहर

Updated: Tue, Jan 13 2026 16:14 IST
Faf du Plessis

Faf du Plessis News: साउथ अफ्रीका में SA20 का चौथा सीजन (SA20 2026) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट के बीच जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, JSK के दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अचानक चोटिल होने के कारण सीजन के बचे हुए मुकाबलों से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। जॉबर्ग सुपर किंग्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को बताया है कि फाफ के दाएं अंगूठे में चोट आई है जिसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है। यही वज़ह है अब वो SA20 के बचे हुए सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन: 41 साल के फाफ ने SA20 के चौथे सीजन में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए औसत प्रदर्शन किया और 7 मैचों की 5 पारियों में 27 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 135 रन ठोके। बता दें कि वो सीजन में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए जेम्स विंस (03 मैचों में 167 रन) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

पॉइंट्स टेबल पर टीम का हाल: जॉबर्ग सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में अब तक SA20 2026 के सीजन में कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन जीत और दो हार का सामना करके कुल 17 अंक हासिल किए और इसी के दम पर पॉइंट्स टेबल में तीसरा पायदान प्राप्त किया। जान लें कि फिलहाल प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर है, जिन्होंने 8 मैचों में चार जीत और तीन हार का सामना करके 20 अंक प्राप्त किए हुए हैं।

उनके बाद दूसरे नंबर 7 मैचों में 19 अंकों के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम, चौथे नंबर पर 6 मैचों में 15 अंकों के साथ पार्ल रॉयल्स की टीम, पांचवें नंबर पर 8 मैचों में 14 अंकों के साथ डरबन सुपर जायंट्स की टीम, और सबसे नीचे यानी छठे नंबर पर 8 मैचों में 10 अंकों के साथ एमआई केपटाउन की टीम मौजूद है।

Also Read: LIVE Cricket Score

जॉबर्ग सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (टूर्नामेंट से बाहर), जेम्स विंस, मैथ्यू डिविलियर्स, डियान फॉरेस्टर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), शुभम रंजने, वियान मुल्डर, अकील हुसैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, नंद्रे बर्गर, रिचर्ड ग्लीसन, जेरेन बाचर, नील टिमर्स, जानको स्मिट, स्टीव स्टोक, डुआन जानसेन, रिवाल्डो मूनसामी, डैनियल वॉरॉल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें