Joe Root ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,148 साल में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
Australia vs England Sydney Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार (4 जनवरी) को शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
खराब रोशनी और बारिश से बाधित रहे पहले दिन के खेल में 103 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर
रूट इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने घर से बाहर 50 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उनसे पहले टेस्ट में यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, यूनिस खान और अजहर अली ही कर पाए थे।
जयवर्धन को छोड़ा पीछे
टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रूट श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रूट का यह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 66वां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस ही उनसे आगे हैं।
चंद्रपॉल से निकले आगे
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके करियर का यह 67वां अर्धशतक है और इस लिस्ट में उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल (66) को पीछे छोड़ा है। अब सचिन तेंदुलकर (68) की उनसे आगे हैं।
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। खराब रोशनी और बारिश के काऱण पहले दिन सिर्फ 45 ओवर का ही खेल हो सका। रूट के अलावा हैरी ब्रूक 92 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद रहे।