Team India के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं इंग्लैंड के लिए 3 खिलाड़ी, हेडिंग्ले टेस्ट में मचा सकते हैं धमाल

Updated: Fri, Jun 20 2025 12:14 IST
Ben Stokes

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम जो कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में दो ऑलराउंडर शामिल हैं।

जो रूट (Joe Root)

हमने इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट का नाम रखा है जो कि अपने देश के लिए 153 टेस्ट की 279 पारियों में 13,006 रन बना चुके हैं। टेस्ट इंटरनेशनल में जो रूट का औसत 50.80 का रहा है जो कि इंग्लैंड में खेलते हुए 54.77 और भारत के खिलाफ खेलते हुए 58.08 का हो जाता है। ये भी जान लीजिए कि जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज हैं।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 34 वर्षीय बेन एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो कि इंग्लैंड के लिए 111 टेस्ट इंटरनेशनल खेलते हुए 6,728 रन और 213 विकेट चटका चुके हैं। बता दें कि इंग्लैंड की कंडीशन में इस खिलाड़ी का कद और भी बढ़ जाता है और अपने देश में उन्होंने 49 टेस्ट में लगभग 40 की औसत से 3,036 रन और 104 विकेट चटकाए हैं। यही वज़ह है वो भी टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। 

क्रिस वोक्स (Chris Woakes)

इंग्लैंड की टीम में एक घातक ऑलराउंडर की वापसी हुई है जो कि कोई और नहीं, बल्कि क्रिस वोक्स हैं। 36 वर्षीय क्रिस वोक्स एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो कि अपनी बैटिंग से भी विपक्षी टीम को खूब परेशान करते हैं।

क्रिस वोक्स के पास 57 टेस्ट इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें उन्होंने अपने देश के लिए 181 विकेट चटकाए और 1970 रन बनाए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड में तो क्रिस वोक्स बेहद ही खतरनाक हो जाते हैं और यहां उनके नाम 34 टेस्ट में लगभग 30 की औसत से 1211 रन और 137 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में भारतीय टीम उन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें