Joe Root के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Kumar Sangakkara का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Joe Root Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में होने वाले तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले (ENG vs IND 5th Test) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, जो रूट के पास कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 34 वर्षीय जो रूट इंग्लैंड के नंबर-1 बैटर बल्लेबाज़ हैं जो कि 157 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 57.40 की औसत से 13,409 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में रूट के नाम 38 सेंचुरी और 66 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं।
यहां से अगर जो रूट तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ एक शतकीय पारी खेलते हैं तो वो टेस्ट इंटरनेशनल में अपने 39 शतक पूरे कर लेंगे और इसी के साथ सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़ते हुए चौथे पायदान पर पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 38-38 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर - 329 इनिंग में 51 शतक
जैक कैलिस - 280 इनिंग में 45 शतक
रिकी पोंटिंग - 287 इनिंग में 41 शतक
कुमार संगाकारा - 233 इनिंग में 38 शतक
जो रूट - 286 इनिंग में 38 शतक
ये भी जान लीजिए कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में जो रूट का बल्ला खूब गरजा है और वो इंग्लैंड के लिए 4 मैचों की 7 इनिंग में 2 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 67.16 की औसत से 403 रन बना चुके हैं।
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन और जोश टंग।