टूट जाएगा Rahul Dravid का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हेडिंग्ले टेस्ट में ये कारनामा करके इतिहास रचेंगे Joe Root

Updated: Fri, Jun 20 2025 13:36 IST
Joe Root

Joe Root Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में इतिहास रचते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि ये कारनामा करने के लिए जो रूट को अपनी बैटिंग या बॉलिंग से कुछ कमाल करने की जरूरत नहीं है।

जी हां, ऐसा ही है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट जितने शानदार बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं उतने ही काबिल फील्डर भी और अब हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान जो रूट के पास टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का महारिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

बता दें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच की 301 पारियों में 210 कैच पकड़े। हालांकि अब जो रूट अगर हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान सिर्फ 3 कैच पकड़ते हैं तो वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़ते हुए अपने 211 कैच पूरे कर लेंगे जिसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जो रूट के नाम दर्ज हो जाएगा। गौरतलब है कि जो रूट ने अब तक 153 टेस्ट की 291 पारियों में 208 कैच पकड़े हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

राहुल द्रविड़ - 164 मैचों की 4301 पारियों में 210 कैच

जो रूट - 153 मैचों की 291 पारियों में 208 कैच

महेला जयवर्धने - 149 मैचों की 270 पारियों में 205 कैच

स्टीव स्मिथ - 117 मैचों की 223 पारियों में 200 कैच

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 30 मैचों की 55 पारियों में 2846 रन बनाए हैं। यहां से अगर हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान वो 154 रन बना लेते हैं तो वो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले और एकलौते खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स,  ब्रायडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें