Joe Root के पास इतिहास रचने का मौका, Team India के खिलाफ धमाच मचाकर तोड़ सकते हैं Steve Smith का बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jun 30 2025 16:47 IST
Image Source: Google

Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ अपनी बैटिंग से धमाल मचाकर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, जो रूट के पास एजबेस्टन के मैदान पर भारत के सामने शतक जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में स्टीव स्मिथ को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड का ये दिग्गज बैटर अगर बर्मिंघम के मैदान पर भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलता है तो वो टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने की रिकॉर्ड लिस्ट में स्टीव स्मिथ को पछाड़ते हुए उनसे आगे निकल जाएंगे। फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36-36 सेंचुरी दर्ज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 329 पारियों में 51 शतक

जैक कैलिस - 280 पारियों में 45 शतक

रिकी पोंटिंग - 287 पारियों में 41 शतक

कुमार संगाकारा - 233 पारियों में 38 शतक

स्टीव स्मिथ - 208 पारियों में 36 शतक

जो रूट - 281 पारियों में 36 शतक

इतना ही नहीं, अगर जो रूट दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के सामने एक इनिंग में भी सेंचुरी बना देते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए उनके साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। इसके अलावा, एजबेस्टन में अगर वो दोनों ही पारियों में शतक ठोक देते हैं तो वो स्टीव स्मिथ का ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ - 46 पारियों में 11 शतक

जो रूट - 57 पारियों में 10 शतक

गैरी सोबर्स - 30 पारियों में 8 शतक

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें