VIDEO: 'सिर्फ ऐसे ही आउट हो सकते थे जो रूट', हेज़लवुड की हद से ज्यादा नीची गेंद ने किया काम तमाम
एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैक क्रॉली (Zak Crawley) और जो रूट (Joe Root) का तूफान ऑस्ट्रेलिया को अपने साथ उड़ाकर ले गया। इन दोनों के बीच 206 रनों की तेज़ साझेदारी हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया को लगभग मैच से बाहर कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 72 ओवर में 4 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं और अब मेजबान टीम की बढ़त 67 रन की हो चुकी है।
पिछले 1-2 साल से जिस बैज़बॉल की बात हो रही थी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को वो बैज़बॉल इस टेस्ट के दूसरे दिन दिखा दिया जब पूरे दिन में इंग्लैंड ने साढ़े पांच से भी ज्यादा के रनरेट से रन बनाए। इस दौरान जो रूट भी काफी आक्रामक मुद्रा में खेले और उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। हालांकि जब लग रहा था कि रूट का एक और शतक लोडिंग है तभी वो बदकिस्मत रहे और एक काफी नीची गेंद पर बोल्ड हो गए।
रूट ने दूसरे दिन जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर आप कह सकते हैं कि वो इस तरह से ही आउट हो सकते थे। जोश हेज़लवुड इंग्लिश पारी का 62वां ओवर करने के लिए आए और ओवर की पहली ही गेंद पर रूट की गिल्लियां बिखेर दी। ये गेंद इतनी नीची थी कि रूट कुछ नहीं कर पाए और आउट होने के बाद उनकी निराशा सबकुछ बयां कर रही थी। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
रूट ने आउट होने से पहले 95 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाए और अपनी टीम को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के हाथ में अभी भी 6 विकेट हैं और उनके पास 67 रनों की लीड भी है ऐसे में तीसरे दिन अगर इंग्लिश टीम ऑलआउट नहीं हुई तो ये मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकला समझो। फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हो जाएगी।