VIDEO : 'हंसकर दर्द छिपाना कोई रूट से सीखे', बोल्ड होने के बाद हंसते दिखे जो रूट
होबार्ट में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मार ली। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 से जीत ली। इस टेस्ट में भी इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी ने धोखा दे दिया और पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी होने के बावजूद पूरी टीम ने 10 विकेट सिर्फ 124 रनों पर गंवा दिए। यानि देखा जाए तो 56 रनों पर ही इंग्लिश टीम ने अपने 10 विकेट गंवा दिए।
इस टेस्ट में भी इंग्लिश टीम की उम्मीदें उनके कप्तान जो रूट पर टिकी थी लेकिन जो रूट इस सीरीज की तरह इस पारी में भी नाकाम रहे और आउट होने के बाद उनके चेहरे पर जो मुस्कान दिखी वो उनके अंदर छिपे दर्द को बयां करने के लिए काफी थी क्योंकि वो स्माइल करने के अलावा कुछ और कर भी नहीं सकते थे।
रूट को स्कॉट बोलैंड ने एक ऐसी गेंद पर आउट किया जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ को आउट कर सकती थी। 32वें ओवर की चौथी गेंद काफी नीची रही और रूट के बल्ले के नीचे से निकल कर स्टंप्स पर जा लगी। रूट क्लीन बोल्ड हो चुके थे और बोल्ड होने के बाद वो स्माइल के अलावा कुछ और नहीं कर सकते थे।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, इंग्लिश टीम की फज़ीहत होनी भी शुरू हो गई है क्योंकि 4-0 से हार के बाद उनकी कप्तानी भी रडार पर आ चुकी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता रूट के साथ आगे बढ़ते हैं या कप्तानी का कोई और विकल्प तलाशा जाता है।