Joe Root ने लॉर्ड्स में शतक ठोककर रचा इतिहास, S. Tendulkar और S. Smith के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Fri, Jul 11 2025 16:50 IST
Joe Root

Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इस मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार, 11 जुलाई को इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) ने अपनी सेंचुरी पूरी करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने 199 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए 104 रनों की शानदार पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) जैसे दिग्गजों के कई बडे़ रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 37वीं सेंचुरी पूरी की है जिसके बाद वो अब टेस्ट इंटरनेशनल में दुनिया के पांचवें सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 284 टेस्ट इनिंग में किया जिसके साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ को इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ा। बता दें कि स्मिथ ने 210 टेस्ट इनिंग में 36 सेंचुरी ठोकी हैं।

टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 51 शतक

जैक कैलिस - 45 शतक

रिकी पोंटिंग - 41 शतक

कुमार संगाकारा - 38 शतक

जो रूट - 37 शतक

स्टीव स्मिथ - 36 शतक

जो रूट ने की स्मिथ स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी

इंग्लिश बैटर जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 60 टेस्ट इनिंग में 11 सेंचुरी ठोकते हुए ये कारनामा किया। बात करें अगर स्टीव स्मिथ की तो उन्होंने 46 टेस्ट इनिंग में भारत के खिलाफ 11 टेस्ट सेंचुरी जड़ी हैं।

जो रूट ने की सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी

इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट अपने घर पर टेस्ट इंटरनेशनल में 22 शतक ठोक चुके हैं जिसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक महारिकॉर्ड की बराबरी की। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने भी अपने घर यानी भारत में 22 टेस्ट शतक ठोके थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महेला जयवर्धने (श्रीलंका), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) और रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) हैं, जिन्होंने अपने-अपने देशों में 23 टेस्ट शतक ठोके।

इसके अलावा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में भी जो रूट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। महान बैटर सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट शतक जड़े थे, वहीं अब जो रूट भारत के सामने 11 टेस्ट शतक पूरे कर चुके हैं।

हाशिम अमला के सबसे बड़े रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे जो रूट

ये भी जान लीजिए कि जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 55वीं सेंचुरी पूरी की है जिसके बाद वो हाशिम अमला के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सयुंक्त रूप से छठे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। जो रूट ने ये कारनामा 482 इंटरनेशनल इनिंग में करके दिखाया, वहीं बात करें अगर हाशिम अमला की तो उन्होंने अपनी 55 इंटरनेशनल सेंचुरी 437 इनिंग में बनाई थी। 

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: LIVE Cricket Score

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबान टीम खबर लिखे जाने तक 93 ओवर खेलकर 78 विकेट के नुकसान पर 303 रन जोड़ चुकी है। मैदान पर जेमी स्मिथ (30) और बायडेन कार्स (9) की जोड़ी मौजूद है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से इंग्लिश टीम अपने स्कोर में और कितने रन जोड़ पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें