IND vs ENG: Joe Root ने बनाया एक और World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Aug 03 2025 19:48 IST
Image Source: Twitter

India vs England 5th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने द ओवल स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया। इस पारी के दौरान रूट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

चौथी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रूट संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में चौथी पारी में 13वां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने क्रिस गेल, ग्रीम स्मिथ और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की है। 

टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक 50+ स्कोर:

13 - शिवनारायण चंद्रपॉल

13 - क्रिस गेल

13 - ग्रीम स्मिथ

13- जो रूट

खास लिस्ट में शामिल

घरेलू टेस्ट मैच में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रूट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ इंग्लैंड में रूट ने 16वां पचास प्लस स्कोर बनाकर साउथ अफ्रीका के हर्बी टेलर की बराबरी की, जिन्होंने अपने देश में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। सर डॉन ब्रैडमैन (17) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

कैलिस और जयवर्धने की बराबरी

इंग्लैंड में रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में 57वां पचास प्लस स्कोर है। वह घरेलू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस और महेला जयवर्धने के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब उनसे आगे केवल रिकी पोंटिंग (61) हैं।

WTC में 6000 रन

Also Read: LIVE Cricket Score

इस पारी के दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 6000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिनके नाम 4278 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें