जो रूट ने 0 पर आउट होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की

Updated: Fri, Jan 07 2022 15:23 IST
Image Source: Twitter

Joe Root Duck: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले रूट 2022 की पहली पारी में 0 पर आउट हो गए। 7 गेंदों का सामना कर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर रूट स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। 

50 पारियों में दूसरी बार

पिछली 50 टेस्ट पारियों में रूट दूसरी बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में ही वह दो बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हैं। 
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर रूट सातवीं बार 0 पर आउट हुए हैं। वह बतौर इंग्लैंड कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ माइकल एथरटन ही हैं, जो इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए टेस्ट में 8 बार 0 पर आउट हुए। 

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

बतौर कप्तान एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में रूट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता खोलने में नाकाम रहे हैं। इस मामले में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की, जो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5 बार 0 पर आउट हुए। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जो बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। 

खराब शुरूआत के बाद इंग्लैंड की वापसी 

बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी पहली पारी में 158 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयरस्टो (103) औऱ जैक लीच (4) नाबाद पवेलियन लौटे।   बेयरस्टो औऱ वुड के अलावा बेन स्टोक्स ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की 

टीम तीसरे दिन बिना कोई विकेट गवाए 13 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन मेहमान टीम की शुरूआत खराब रही और टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 36 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो, वहीं मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें