इंग्लैंड T20 टीम से जो रूट को किया जाएगा बाहर, वजह जानकर रह जाएंगे आप हैरान

Updated: Sat, May 06 2017 10:28 IST

6 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के बड़े बल्लेबाज औऱ टेस्ट कप्तान जो रूट को इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर किया जा सकता है। रूट के लिए ये साल काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसके कारण इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट से अलग करने के बारे में सोच रहा है। 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगले 9 महीने में 14 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस कारण इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को जून के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में शामिल ना किए जाने का फैसला किया गया है।

आपको बता दें कि ईसीबी तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों के काम के बोझ को संतुलित करने के लिए ऐसा करना चाह रही है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

स्पोर्ट्समेल में छपी खबर के अनुसार ईसीबी चाहता है कि नए कप्तान जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में एक लीडर के तौर पर उभरने का पूरा मौका मिले। जिसके लिए वह उनके काम के बोझ को कम करने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे वह अपनी कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम को एक नए आयाम पर लेकर जा सकें। 

इंग्लैंड क्रिकेट मेनेजमैंट चाहता है कि अगले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के टॉप ऑर्डर को औऱ मजबूत करना चाहता है। अगला वर्ल्ड टी-20 साल 2020 में होना है। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि भारत दौरे पांच मैचों की सीरीज में मिली 4-0 की करारी हार के बाद एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद जो रूट को इंग्लिश टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें