ओवल में फेल हुए Joe Root, लेकिन फिर भी Sachin Tendulkar को पछाड़कर तोड़ दिया उनका बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Aug 01 2025 21:58 IST
Image Source: Google

Joe Root Breaks Sachin Tendulkar Record: भले ही भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में Joe Root बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन फिर भी उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ Root ने भारत के खिलाफ टेस्ट में भी एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने शुक्रवार, 1 अगस्त को भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 29 रन बनाए, लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जो सालों से सचिन तेंदुलकर के नाम था।

Joe Root अब इंग्लैंड(किसी घरेलू मैदान) में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 7220 रन बना लिए हैं, जबकि तेंदुलकर ने भारत में 7216 रन बनाए थे। यानी Root ने घरेलू मैदानों पर रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया है। अब इस मामले में उनसे आगे रिकी पोटिंग(7578 रन, ऑस्ट्रेलिया) हैं।

टेस्ट में होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन (टॉप-5):

  • 7578 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
  • 7220 – जो रूट (इंग्लैंड)
  • 7216 – सचिन तेंदुलकर (भारत)
  • 7167 – महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
  • 7035 – जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)

इतना ही नहीं, Root ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं  जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा भारत के खिलाफ एक ही देश में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। Joe Root की यह स्थिरता कोई नई बात नहीं है। उन्होंने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से अब तक हर तरह की पिचों पर रन बनाए हैं, फिर चाहे स्विंग हो, सीम हो या स्लो टर्न।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के नाम कुल 13,438 रन हो चुके हैं, 51 से ज़्यादा की औसत के साथ, जिसमें 38 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें