VIDEO : जो रूट ने दिखाई दरियादिली, बिल्ली के बच्चे को पिलाया दूध
इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले 14 ओवर में ही 103 रन बना दिए। टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले बैटिंग का फैसला किया और बेन डक्केट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित कर दिखाया।
हालांकि, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी जो रूट को सलाम करेंगे। दरअसल, हुआ ये कि इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। इन खिलाड़ियों में रूट भी थे लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाकर मेला लूट लिया।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रूट को एक बिल्ली का बच्चा मैदान पर दिखाई देता है तो वो दरियादिली दिखाते हुए उसके लिए कप में दूध लेकर आते हैं और इस बिल्ली के बच्चे को पिलाते हैं। इस घटना का वीडियो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस रूट की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर ये खबर आई थी कि कप्तान बेन स्टोक्स समेत कुल 14 सदस्य अज्ञात संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इस खबर के आते ही पहले टेस्ट मैच के रिशेड्यूल होने पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन कुछ घंटों बाद जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टॉस करने के लिए उतरे तो पता चला कि इंग्लिश टीम बेन फोक्स के अलावा खेलने के लिए तैयार है।