ENG vs WI: जो रूट इतिहास रचने से 132 रन दूर, एक साथ तोड़ देंगे जयवर्धने और चंद्रपॉल का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Jul 09 2024 11:10 IST
Image Source: Google

England vs West Indies 1st Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरूआत होगी। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

 

चंद्रपॉल और जयवर्धन को पछाड़ने का मौका

रूट अगर इस मैच में 132 रन बना लेते हैं तो शिवनारायण चंद्रपॉल औऱ महेला जयवर्धने को पछाड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अभी तक 140 टेस्ट की 257 पारियों में 49.72 की औसत से 11736 रन बनाए हैं। वहीं चंद्रपॉल के नाम 11867 रन और जयवर्धने के नाम 11814 रन दर्ज हैं।

राहुल द्रविड़-रोहित शर्मा की बराबरी के करीब

रूट अगर शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर आ जाएंगे। उन्होंने अभी तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर 47 शतक जड़े हैं। 48-48 शतक के साथ फिलहाल राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए डेब्यू करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का यह आखिरी मैच होगा। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

⁠ज़ैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ⁠ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान),⁠जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), ⁠क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ⁠शोएब बशीर, ⁠जेम्स एंडरसन 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें