जो रूट इतिहास रचने से सिर्फ 150 रन दूर, तोड़ देंगे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास गुरुवार (18 जुलाई) को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंड़ीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि लॉर्ड्स में हुए पहले टेस्ट में खेली गई एकमात्र पारी में रूट ने अर्धशतक जड़ा था।
ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
रूट अगर इस मैच में 150 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रायन लारा को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अभी तक 141 टेस्ट मैच की 258 पारियों में 49.80 की औसत से 11804 रन बनाए हैं। वहीं लारा के नाम 131 टेस्ट की 232 पारियों में 52.88 की औसत से 11953 रन दर्ज हैं।
रन के मामले में फिलहाल शिवनायारण चंद्रपॉल (11867 रन) और महेला जयवर्धन (11814 रन) भी रूट से आगे हैं।
राहुल द्रविड़-एलन बॉर्डर की बराबरी करने का मौका
रूट अगर इस मैच में अर्धशतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रूट अभी तक इस फॉर्मेट में 62 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं राहुल द्रविड़ औऱ एलन बॉर्डर के नाम 63-63 अर्धशतक दर्ज हैं।
68 अर्धशतक के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज चंद्रपॉल ने 66 अर्धशतक जड़े हैं।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हैं। पहले मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से विशाल जीत हासिल की थी।