VIDEO: कुछ सेकेंड में ही बदल गए जज्बात, जिस बॉल पर आउट हुए जो रूट वो निकली नो बॉल

Updated: Fri, Jun 30 2023 10:27 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच फिलहाल रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। वो इस समय मेहमान टीम के स्कोर से 138 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरे दिन पहले सेशन में 100.4 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 

इंग्लैंड को अपनी पहली पारी में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 10 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, जो रूट इससे पहले भी आउट हो सकते थे लेकिन कैमरुन ग्रीन की नो बॉल ने उन्हें जीवनदान दे दिया। ये घटना तब घटित हुई जब रूट सिर्फ एक रन पर थे।

इंग्लिश पारी का 39वां ओवर करने के लिए कैमरुन ग्रीन आए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद बाउंसर डाली जिस पर रूट ने पुल लगाने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। अंपायर के लिए ये आसान सा फैसला था और अंपायर के आउट देते ही रूट ने पवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया।

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलियाई टीम रूट का विकेट मिलने पर जश्न में डूब चुकी थी लेकिन कुछ ही सेकेंड में उनका ये जश्न हैरानी में बदल गया क्योंकि थर्ड अंपायर ने ग्रीन की इस गेंद को नो बॉल दे दिया। इसके बाद ग्रीन के चेहरे का रंग उड़ गया और जो रूट वापस बल्लेबाजी पर आ गए। ग्रीन ने जिस गेंद पर रूट को आउट किया था ये उनकी इस पारी की पांचवीं नो बॉल थी। हालांकि, रूट इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 10 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें