जो रूट..साल 2021 में रहे हैं कमाल.. बेमिसाल, टीम इंडिया को निकालना होगा रूट का तोड़

Updated: Thu, Aug 26 2021 23:30 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। इंग्लिश कप्तान अब तक तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक समेत 500 रन ठोक चुके हैं। हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान भी रूट ने शतक ठोककर अपनी टीम के लिए जीत की नींव रख दी है।

रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट में 121 रनों की मैराथन पारी खेली लेकिन उनकी इस शानदार पारी का अंत दुखदायी अंदाज़ में हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने उनकी गिल्लियां बिखेर कर रख दी। हालांकि, जब रूट आउट हुए तब तक इंग्लिश टीम पहली पारी में 300 रनों की लीड हासिल कर चुकी थी।

रूट ने इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज़ों की बखियां उधेड़ कर रख दी हैं। लगातार तीन टेस्ट में तीन शतक लगाकर उन्होंने दिखा दिया है कि भारत के लिए इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। रूट की शानदार फॉर्म रूकने का नाम नहीं ले रही है और अब तक इस साल वो 6 शतक लगा चुके हैं और इनमें से चार शतक तो भारत के ही खिलाफ आए हैं।

जबकि दो शतक श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों के दौरान आए थे। मौजूदा सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के चलते रूट बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन बनने की कगार पर हैं। ऐसे में अगर भारत को इस टेस्ट सीरीज को जीतना है तो भारत को रूट का तोड़ निकालना ही होगा।

 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें