ENG vs SL: जो रूट ने एक साथ तोड़ा एबी डी विलियर्स और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड,इंग्लैंड के लिए बनाए सबसे तेज 6000 रन
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (29 जून) को पहले वनडे मैच में महान विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) की बराबरी कर ली। बल्ले से जीत के हीरो रहे रूट ने 87 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
अपनी विजयी पारी में 38वां रन बनाते ही रूट ने वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। इस फॉर्मेट में सबसे तेज 6000 रन तक आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने 141 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले विवियन रिचर्ड्स ने भी 141 पारियों में ही 6000 रन पूरे किए थे।
वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने के रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। जिन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 123 पारियां खेली थी। इस लिस्ट में 136 पारियों के साथ विराट कोहली दूसरे और 139 पारियों के सथ केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में रूट ने एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने इसके लिए 147 पारियां खेली थी।
इसके अलावा वह इयोन मार्गन के बाद इंग्लैंड के लिए 6000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
बता दें कि इंग्लैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीजम में 1-0 से जीत हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 42.3 ओवोरं में 185 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 34.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।