IPL में अपना जलवा दिखाने से वंचित रह सकते है जोफ्रा आर्चर, इस वजह के चलते खिलाड़ी हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Sun, Mar 21 2021 15:37 IST
Jofra Archer (Image Source: Google)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जोफ्रा को स्वदेश भेजने का फैसला किया है। आर्चर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है।

आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खेलते हैं और अब उनका नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में भी खेलना तय नहीं लग रहा है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि आर्चर को लेकर कोई भी फैसला मेडिकल टीम के बाद ही लिया जाएगा।

मोर्गन ने भारत के साथ खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच के बाद कहा, "आर्चर का वनडे में खेलना सुनिश्चित नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए इंतजार करना होगा। उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है।"

राजस्थान आर्चर को 2018 में 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह चोट के कारण भारत के साथ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। तीनों मुकाबले पुणे में ही खेले जाएंगे। भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें