5 खिलाड़ी जो बेन स्टोक्स की तरह ODI क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Tue, Jul 26 2022 13:56 IST
Jofra Archer (Image Source: Google)

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कुछ वक्त पहले महज 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। बेन स्टोक्स जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम का कैप्टन बनाया गया उन्होंने ये फैसला बेहद व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के कारण किया। बेन स्टोक्स ने कहा था कि तीनों फॉर्मेट में उनके लिए खेलना अब संभव नहीं है। बेन स्टोक्स की ही तरह ये 5 खिलाड़ी भी जल्द से जल्द वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चोटिल होने का लंबा इतिहास रहा है। हार्दिक पांड्या अपने करियर के ज्यादातर मौकों पर चोटिल ही रहे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि 2023 विश्वकप के बाद हार्दिक पांड्या वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दें।

जोफ्रा आर्चर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे समय से टीम से बाहर हैं। जोफ्रा आर्चर को अगर अपना क्रिकेट करियर लंबा करना है तो फिर उन्हें किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेना ही होगा। ऐसे में वनडे क्रिकेट से जोफ्रा आर्चर संन्यास लें इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।

विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए प्राथमिकता है। विराट के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट और आईपीएल खेलना संभव हो पाना काफी मुश्किल लगता है। ऐसे में विराट कोहली वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकते हैं।

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क का भी करियर चोटिल होने की वजह से काफी प्रभावित हुआ है। मिचेल स्टार्क भले ही आईपील ना खेलते हैं बावजूद इसके उनके लिए तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार खेल पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में स्टार्क वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में सोच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, 1 नाम चौंकाने वाला

केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में खेलने के अलावा आईपीएल में भी खेलते हैं। 31 साल के केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए जल्द से जल्द क्रिकेट के एक फॉर्मेट यानी वनडे क्रिकेट को अलविदा लेने के बारे में सोच सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें