MI vs CSK: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर हो सकते हैं बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज यानी 8 अप्रैल (शनिवार) को वानखेड़े के मैदान पर आमने-सामने होंगे, लेकिन इस मैच से पहले पांच बार यह खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि टीम के गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं और वह यह मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है। बद्रीनाथ के अनुसार शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के नेट सेशन के दौरान जोफ्रा की कोहनी में गेंद लगी है जिस वजह है वह शायह ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि अगर जोफ्रा आर्चर इस मैच के लिए फिट नहीं होते तो ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन काफी बढ़ सकती है, क्योंकि टीम के गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
टेंशन का माहौल सिर्फ मुंबई इंडियंस के खेमे में ही नहीं है, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से भी एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार CSK के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स प्रैक्टिस के दौरान एड़ी के दर्द से परेशान दिखे जिस वजह से वह लगभग दस दिनों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
गौतरलब है कि आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 2 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से हराया था। CSK और MI की आमने-सामने की टक्कर की बात करें तो अब तक इस दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 20 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैच जीते हैं।