इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, IPL छोड़कर घर लौटे जोफ्रा आर्चर अब एशेज सीरीज से भी हुए बाहर

Updated: Tue, May 16 2023 15:43 IST
Jofra Archer

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्य इंग्लिश टीम के नाम का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड की टेस्ट स्क्वाड में विकेटकीपर आक्रमक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है, लेकिन गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोटिल होने के कारण इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

जोफ्रा आर्चर फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से वह पूरे इंग्लिश समर से बाहर हो चुके हैं। इसका मतलब यह है कि जोफ्रा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज 2023 में भी इंग्लैंड टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आर्चर कोहनी पर लगी चोट के कारण काफी परेशान है। इस वजह से वह आईपीएल छोड़कर अपने स्वदेश लौटे थे, लेकिन अब उनकी इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पूरा इंग्लिश समर मिस करना पड़ेगा।

बता दें कि टेस्ट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स करेंगे जो कि फिलहाल भारत में खेली जा रही कैश रिच लीग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। स्टोक्स के अलावा आईपीएल 2023 में शामिल इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक, जो रूट, और मार्क वुड भी आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इंग्लिश टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस का ये ऑफर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ा देगा! आर्चर बन जाएंगे करोड़पति

England Men's Test Squad: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Also Read: IPL T20 Points Table

Ireland Men's Test Squad: एंड्यू बालबर्नी (कप्‍तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, ग्राहम ह्यूम, टॉम मायेस, एंड्रयू मैकब्राइन, जेम्‍स मैकुलम, पीटर मूर्स, कॉनर ओलफर्ट, पॉल स्‍टर्लिंग, हैरी टेक्‍टर, लॉर्कन टकर और क्रैग यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें