w,w,w,w,w,w: कहर बनकर टूटे जोफ्रा आर्चर, बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 59 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के 346 रन के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर में 287 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को मिली इस जीत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अहम भूमिका अदा की है। जोफ्रा आर्चर ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़कर रख दी।
जोफ्रा आर्चर ने Rassie van der Dussen, मार्करम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के रूप में महत्वपूर्ण अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके अतिरिक्त साउथ अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तो सीधे-सीधे जोफ्रा आर्चर के सामने हथियार डाल दिए। हर विकेट लेने के बाद जोफ्रा आर्चर का सेलिब्रेशन देखते बनता था।
जोफ्रा आर्चर ने जैसे ही डेविड मिलर का विकेट लिया वैसे ही उनके चेहरे के भाव ही पूरी तरह से बदल जाते हैं। जोफ्रा आर्चर की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खबर है। कोहनी और पीठ में चोट के कारण आर्चर 22 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे। अब आर्चर ने पूरी तरह से फिट होकर वापस लौटने के साथ ही शानदार फॉर्म भी पा ली है।
यह भी पढ़ें: 'दामाद जी अच्छा खेले', सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को दी बधाई तो आने लगे ऐसे कमेंट
जोफ्रा आर्चर ने कहा, 'मैंने पिछले 18 महीनों में वह सब कुछ किया है जो मुझे करने की आवश्यकता थी और मैं क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। एक लंबी यात्रा है और यह सिर्फ एक छोटी सी टिक है लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि अप्रैल, जून, जुलाई और सितंबर में मैं कैसा प्रदर्शन करूंगा। यह बस शुरुआत है।'