न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 6 साल पहले आखिरी मैच खेलने वाले बल्लेबाज की वापसी
New Zealand vs West Indies ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल की वापसी हुई है, जिन्होंन अपना आखिरी वनडे मैच में 2019 में खेला था। कैंपबेल को ब्रेंडन किंग की जगह मौका मिला है, जिनका कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
इसके अलावा टी-20 सीरीज से टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड को वनडे टीम में भी जगह मिली है। भारत के खिलाफ हाल ही में अहमदाबाद टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अनकैप्ड तेज गेंदबाज जोहान लेने और ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर को भी टीम में शामिल किया गया है।
इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में कई तेज गेंदबाज नहीं होंगे, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, रेमन सिमंड्स और जेडियाह ब्लेड्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले नेपियर और हेमिल्टन में खले जाएंगे। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
शाई होप (कप्तान), एलिक एथेनेज, एकीम ऑगस्टे, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, जोहान लेने, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।