एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी, बना दिए धमाकेदार रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

25 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 24वें मैच में सीएसके के खिलाफ आरसीबी की टीम के बल्लेबाज एबी  डीविलियर्स ने धुआंधार पारी खेल दी है। स्कोरकार्ड

एबी डीविलियर्स ने आईपीएल करियर का 25वां अर्धशतक ठोक दिया है। एबी ने केवल 21 गेंद पर अर्धशतक ठोकर हंगामा मचा दिया है। ये खबर लिखे जाने तक एबी ने 27 गेंद पर 66 रन बनाए हैं जिसमें 8 छक्के और 2 चौके अबतक जमाए हैं।

एबी ने आईपीएल करियर में संयूक्त रूप में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया है। इससे पहले आईपीएल 2012 में राजथान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंद पर अर्धशतक ठोकने का कमाल कर दिखाया है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इसके अलावा एबी ने आईपीएल के इतिहास में 9वीं दफा 50 रन 25 गेंद या उससे कम गेंद खेलकर बनानें का कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें