VIDEO : फेविकोल की तरह चिपक गया कैच, खुद को भी नहीं हुआ यकीन

Updated: Sat, Mar 05 2022 15:18 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच शनिवार (5 मार्च) को महिला वर्ल्ड कप 2022 का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की है। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज़ राचेल हेन्स और इंग्लिश टीम की कप्तान नेट स्काइवर ने शतकीय पारी खेली, लेकिन मैच खत्म होते-होते सारी सुर्खियां जेस जोनासेन लूट ले गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में जेस जोनासन ने तीन ओवर करते हुए इंग्लैंड के दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और सिर्फ 18 रन ही खर्चे। मजे की बात ये है कि इस गेंदबाज़ ने अपने दोनों ही विकेट मैच के अंतिम और निर्णायक ओवर में प्राप्त किए। इसी दौरान जोनासन ने इंग्लिश बल्लेबाज़ कैथरीन ब्रंट का ऐसा अद्भूत कैच लपका जिसे देखकर बैटर भी हंसने के अलावा कुछ और रिएक्शन नहीं दे सकी। मैच के बाद अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी इन्जॉय भी कर रहे हैं।

ये कैच मैच के आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर देखने को मिला। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। मैदान पर इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रंट और नेट स्काइवर की सेट जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ओवर की पहली बॉल पर इंग्लैंड ने लेग बाई से रन निकाल लिया, जिसके बाद ब्रंट स्ट्राकर एंड पर पहुंच गई। इंग्लैंड को जीत के लिए बड़े शॉट की दरकार थी, ऐसे में दूसरी बॉल पर ब्रंट ने पूरी ताकत से बल्ला झुमाया और जोर से शॉट लगा दिया।  लेकिन ये शॉट उनके बल्ले का काफी नीचे लगा और सीधा गेंदबाज़ जोनासन की तरफ गया, जिस पर इस गेंदबाज़ ने फुरती दिखाते हुए उसे हवा में ही बॉल को लपका लिया। ये कैच देखने में बिल्कुल ऐसा था जैसे किसी ने इसे फेविकुल से चिपका दिया हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

कैच लपकने के बाद थोड़े समय के लिए जोनासन मुंह पर हाथ रखे हसंते हुए नज़र आई, जिसके साथ ही बैटर ब्रंट ने भी ऐसा ही रिएक्शन दिया। हालांकि  पवेलियन की तरफ लौटते समय वो काफी निराश दिखी। बता दें कि इसी ओवर की आखिरी बॉल पर जोनासन ने अपना दूसरा विकेट भी प्राप्त किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें