जॉनी बेयरस्टो ने दिया बयान, आईपीएल के कारण ही खेल रहा हूं ऐसी धमाकेदार पारियां

Updated: Wed, May 15 2019 14:50 IST
Twitter

बिस्टल, 15 मई | पाकिस्तान के खिलाफ यहां तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिला।

बेयरस्टो ने मैच में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों पर 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से कुल 128 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल के बीते सीजन में 10 मैचों में कुल 445 रन जड़े।

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने बेयरस्टो के हवाले से बताया, "मुझे आईपीएल में खेलकर बहुत मजा आया और मैंने वहां विभिन्न प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों (टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर समेत) से बहुत कुछ सीखा।"

बेयरस्टो ने कहा, "इसमें सामान्य चीजें शामिल हैं जैसे कि खेल से जुड़ी रणनीतियां। वह (वार्नर) अलग-अलग क्षेत्रों में शॉट मारते हैं..मैं समझता हूं कि इसका भी तरीका होता है। ऐसा नहीं है कि हम स्लॉग कर रहे हैं या हवा में शॉट खेल रहे हैं, हम आम क्रिकेटिग शॉट खेल रहे हैं।"

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें