WATCH: मैच की पहली ही गेंद पर आउट थे जॉनी बेयरस्टो, लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू ही नहीं लिया
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मैच की पहली ही गेंद पर बटलर का ये फैसला गलत साबित हो सकता था लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू ही नहीं लिया।
जी हां, मैच की पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो आउट थे लेकिन आउट होने की बजाय उन्हें चौका मिल गया। हुआ ये कि दिलशान मदुशंका मैच का पहला ओवर कर रहे थे और पहली ही गेंद उन्होंने स्टंप लाइन पर डाली जिस पर बेयरस्टो गच्चा खा गए। उनके बल्ले का संंपर्क तो हुआ लेकिन गेंद पहले उनके पैड से टकराई थी जिसका पता किसी भी श्रीलंकाई फील्डर को नहीं लगा।
इसके बाद गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर चली गई और बेयरस्टो को चौका मिल गया। बाद में जब रिप्ले देखा गया तो पता चला कि अगर श्रीलंका ने रिव्यू लिया होता तो बेयरस्टो को चौका मिलने की जगह पवेलियन जाना होता क्योंकि गेंद पहले पैड पर लगी थी और रिप्ले में तीन रेड देखे जा सकते थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Also Read: Live Score
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।