जोंटी रोड्स ने भी उठाए दिल्ली के AQI पर सवाल, बोले- 'इस खराब हवा को पचा नहीं पा रहा हूं'

Updated: Mon, Nov 10 2025 09:46 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के महान फील्डर जोंटी रोड्स ने एक बार फिर दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई है। रोड्स का भारत प्रेम किसी से भी नहीं छिपा है और इसीलिए वो भारत में होने वाली परेशानियों को लेकर भी सवाल उठाते रहते हैं। अब रोड्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज शाम रांची जाते हुए दिल्ली से होकर गुजर रहा हूं और हमेशा की तरह, यहां की निम्न वायु गुणवत्ता को पचा पाना मुश्किल है। साउथ गोवा के एक छोटे से मछुआरे गांव में रहने के लिए आभारी हूं।”

रोड्स का ये बयान न केवल उनकी व्यक्तिगत परेशानी को दर्शाता है, बल्कि राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर वैश्विक ध्यान भी आकर्षित करता है। क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में शुमार रोड्स अब अपने परिवार के साथ गोवा में बस गए हैं, जहां वो प्रकृति के करीब और अपेक्षाकृत स्वच्छ वातावरण में जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के घने धुएं की तुलना गोवा के शांत, हवादार माहौल से करते हुए पर्यावरणीय असंतुलन पर चिंता जताई।

उनकी इस पोस्ट पर फैंस और पर्यावरण प्रेमियों की प्रतिक्रियाएं तुरंत सामने आईं। कई लोगों ने राजधानी की विषाक्त हवा पर चिंता जताई और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की। वहीं, कुछ ने रोड्स की जीवनशैली की सराहना की जहां उन्होंने शहरी भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर, एक साधारण व प्रकृति-केन्द्रित जीवन को चुना है। इसी बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस मौसम में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

सोमवार को पूरे शहर पर धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता घटी और तापमान में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। प्रदूषण के बढ़ते स्तर से चिंतित होकर कई अभिभावक और बच्चे इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 354 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। रविवार को ये आंकड़ा 390 था। राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में अधिकांश ने AQI को “गंभीर” या उसके करीब बताया। आनंद विहार (379), आईटीओ (376), चांदनी चौक (360), ओखला फेज़-2 (348) और आईजीआई एयरपोर्ट (305) जैसे इलाकों में स्थिति चिंताजनक रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें