Jos Buttler शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में हुए शामिल! आप भी देखिए ODI और T20I कैप्टन के तौर पर कैसा रहा Record
जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब टीम की कैप्टेंसी छोड़ दी है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि जोस बटलर का ODI और T20I कैप्टन के तौर पर रिकॉर्ड कैसा रहा। गौरतलब है कि जोस बटलर ने टीम की कैप्टेंसी छोड़ने से पहले एक शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया है।
ODI कैप्टन के तौर पर बुरा हाल, ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी हुआ नाम
जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड ने वनडे फॉर्मेट में 45 मैच खेले। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इतने मैच खेलने के बाद इंग्लिश टीम बटलर की कैप्टेंसी में सिर्फ और सिर्फ 18 मैच ही जीत पाई। यानी उनका ODI कैप्टन के तौर पर जीत प्रतिशत 50 से भी कम (40 प्रतिशत) रहा। इंग्लैंड टीम ने इस दौर में 26 हार (हार प्रतिशत 57.77) का सामना किया जिसके साथ ही जोस बटलर इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में कम से कम 15 मैचों में कैप्टेंसी करने वाले कप्तानों में दूसरे सबसे कम जीत प्रतिशत रखने वाले खिलाड़ी बन गए। यही वजह है वो इस शर्मनाक रिकॉर्ड रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं।
T20I कैप्टन के तौर पर ऐसा है बटलर का रिकॉर्ड
विकेटकीपर बैटर जोस बटलर इंग्लैंड के लिए 50 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में कैप्टेंसी करने वाले सिर्फ और सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 51 टी20 मैचों में कैप्टेंसी की, हालांकि यहां भी वो बहुत बेहतर काम नहीं कर पाए।
आपको बता दें कि उनकी अगुवाई में इंग्लिश टीम ने 51 टी20 मैचों में से 26 मैचों में जीत और 22 मैचों में हार का सामना किया। इस दौरान 3 मैच बेनतीजा भी रहा। यानी जोस बटलर का टी20 इंटरनेशनल में जीत प्रतिशत 50.98 और हार प्रतिशत 43.13 है।
जोस बटलर ने क्यों छोड़ी इंग्लिश टीम की कैप्टेंसी
अब आपको बता देते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि जोस बटलर ने अचानक से इंग्लिश टीम की कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला किया। गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लिश टीम ग्रुप बी का हिस्सा थी जहां उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसी टीमें मौजूद थी।
ये भी पढ़ें: Jos Buttler ने छोड़ी इंग्लिश टीम की कैप्टेंसी, अब ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं ODI और T20 के नए कप्तान
इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचने का मजबूत कंटेंडर माना जा रहा था, ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के कई मुख्य खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं थे, वहीं अफगानिस्तान को दूसरी टीमों जीतना आईसीसी टूर्नामेंट का अनुभव नहीं था। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ उलटा ही देखने को मिला।
यहां इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने तो धूल चटाई ही चटाई, वहीं जब उनका सामना अफगानिस्तान से हुआ तो उन्होंने भी इंग्लिश टीम को बुरी तरह हराकर मिट्टी में मिला दिया। यानी इंग्लैंड ग्रुप स्टेज में तीन में से अपना एक भी मैच नहीं जीत पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कैप्टन बटलर को टीम की ऐसी हालत देखकर काफी बुरा लगा जिसके बाद उन्होंने बीच टूर्नामेंट में ये पद छोड़ने का फैसला किया। हालांकि वो एक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के लिए खेलते रहेंगे।