VIDEO: किस्मत मेहरबान तो बटलर पहलवान, 6 गेंदों में दो कैच छूटे और फिर हुई आतिशबाज़ी

Updated: Tue, Apr 05 2022 21:43 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है। राजस्थान के लिए एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, उनकी इस पारी में आरसीबी के फील्डर्स का भी अहम योगदान रहा।

जी हां, बटलर को इस मैच में किस्मत का भरपूर साथ मिला और एक ही ओवर में उनके दो कैच छूटे जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आऱसीबी के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की। ये घटना 7वें ओवर में घटित हुई जब आकाश दीप की पहली ही गेंद पर बटलर ने हवा में सीधा शॉट मारा लेकिन आकाश दीप अपनी ही गेंद पर कैच नहीं पकड़ पाए और बटलर को जीवनदान मिल गया।

इसके बाद इसी ओवर में चौथी गेंद पर बटलर ने एक बार फिर बड़ा शॉट खेला और डीप स्कवेयर लेग बाउंड्री पर खड़े डेविड विली ने आसान सा कैच छोड़ दिया उस समय बटलर 11 के स्कोर पर थे। एक ही ओवर में दो कैच छूटने के बाद बटलर ने आकाश दीप को इसी ओवर में शानदार छक्का लगाया और आरसीबी को उनकी गलती का एहसास दिलाया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बटलर जैसे खिलाड़ी के एक ओवर में ही दो कैच छोड़ना आरसीबी को काफी भारी पड़ा औऱ बटलर ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों पर 70 रन बना दिए। इस दौरान बटलर के बल्ले से एक भी चौका तो नहीं दिखा लेकिन उन्होंने 6 छक्के लगाकर फैंस का भऱपूर मनोरंजन किया। अगर आरसीबी की टीम ये मुकाबला नहीं जीत पाती है तो कहीं न कहीं ये ड्रॉप कैच उनको काफी चुभेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें