IPL 2022: जोस बटलर ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

Updated: Sun, May 29 2022 21:38 IST
IPL 2022: जोस बटलर ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने (Image Source: BCCI)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया। बटलर ने 35 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस पारी को मिलाकर बटलर ने आईपीएल 2022 के 17 मैच में 57.53 की औसत औऱ 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 45 छक्के जड़े हैं। 

इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 848 रन बनाए थे। बता दें कि एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 973 रन बनाए थे। 

हालांकि वह फाइनल में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बटलर पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पहले क्वालीफायर में 89 रन और दूसरे क्वालीफायर में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले वॉर्नर ने 2016 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए प्लेऑफ में 190 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें