राजस्थान रॉयल्स को लग सकता है बड़ा झटका, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे जोस बटलर
आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया। यह RR के लिए पहला झटका था, लेकिन अब उन्हें इससे भी बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जोस बटलर PBKS vs RR मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें फील्डिंग करते समय छोटी उंगली पर इंजरी हुई थी जिस वजह से वह अब राजस्थान रॉयल्स का आगामी मुकाबला भी मिस कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में बटलर पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी के दौरान विपक्षी खिलाड़ी शाहरुख खान का कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे। उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी। यह चोट इतनी गंभीर थी कि बटलर की उंगली पर कई टांके भी लगाए गए। यह कारण है अब यह स्टार खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मुकाबले में सिर्फ बेंच पर बैठा नज़र आ सकता है।
गौरतलब है कि खुद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी जोस बटलर की इंजरी पर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था ‘जोस फिट नहीं है। कैच के बाद उनकी उंगली में कई टांके लगे हैं।’ बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी के समय जोस ओपनिंग बैटिंग करने नहीं आए थे, हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद बटलर मैदान पर उतरे और उन्होंने 11 गेंदों पर 19 रन बनाए।
इस साल आईपीएल में कई खिलाड़ियों को इंजर्ड होने के कारण आईपीएल छोड़ना पड़ा है। RR के गन गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम यही चाहेगी कि जोस बटलर की यह चोट बहुत ज्यादा गंभीर ना हो और वह जल्द ही सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो जाए। जोस बटलर ने अब तक सीजन में दो मैचों में कुल 73 रन ठोक दिये हैं।