IPL 2022: जोस बटलर ने जड़ा पचासा, राजस्थान ने बैंगलोर को 170 रनों का लक्ष्य दिया

Updated: Tue, Apr 05 2022 21:48 IST
Image Source: BCCI

IPL 2022: जोस बटलर (70 नाबाद) और शिमरोन हेटमायर (42 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 170 रनों का लक्ष्य दिया। आरआर ने 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। राजस्थान की ओर से बटलर और हेटमायर ने 51 गेंदों में 83 रनों की नाबाद सबसे सफल साझेदारी की। बैंगलोर की ओर से डेविड विली, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (4) विली के शिकार बने। वहीं, जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने तेज गति से टीम के लिए रन बटोरे। दोनों के बीच होती 49 गेंदों में 70 रनों की लंबी साझेदारी को हर्षल पटेल ने तोड़ा, जब पडिक्कल (37) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया, जिससे आरआर ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए।

असमतल उछाल वाली पिच पर आरसीबी के गेंदबाजों ने आरआर के बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा। चौथे नंबर पर आए कप्तान संजू सैमसन को बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो रहे वानिंदु हसरंगा ने आते ही उन्हें (8) पवेलियन का रास्ता दिखाया। पांचवें स्थान पर आए शिमरोन हेटमायर ने बटलर के साथ मिलकर रन की गति को बरकरार रखते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिससे राजस्थान का स्कोर 14 ओवरों के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया। इसके बाद, 19वें ओवर में बटलर ने लगातार दो छक्के मारकर 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

20वां ओवर फेंकने आए आकाश दीप की गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने 23 रन बटोर लिए, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। बटलर छह छक्कों की मदद से 47 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। वहीं, हेटमायर ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 गेंदों में 42 नाबाद रन बनाए। दोनों के बीच 51 गेंदों में 83 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अब आरसीबी को जीतने के लिए 120 गेंदों में 170 रन बनाने होंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें