VIDEO : बटलर ने लाइव मैच में लिए कैमरून ग्रीन के मज़े, कहा- 'IPL का बड़ा ऑक्शन आने वाला है'

Updated: Fri, Nov 18 2022 12:13 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (17 नवंबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टी-20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीते के लिए 288 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कंगारू टीम ने 46.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। 

इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब जोस बटलर ने कुछ ऐसा बोला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ग्रीन बैटिंग के लिए आए और उनके सामने इंग्लिश स्पिनर लियाम डॉसन बॉलिंग कर रहे थे। तभी विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर जोस बटलर ने ग्रीन के मज़े लेते हुए कहा कि आईपीएल का बड़ा ऑक्शन आने वाला है।

ये घटना 41वें ओवर में घटित हुई जब ़डॉसन की गेंद पर ग्रीन ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो कनेक्ट नहीं कर पाए जिसके बाद बटलर को उनके मज़े लेते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन होने वाला है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रीन पर कई टीमों की निगाहें होंगी और वो काफी महंगे खरीदे जा सकते हैं। हाल ही में आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें