ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3rd T20I से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, जोस बटलर हुए बाहर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर मंगलवार को एजेस बाउल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि बटलर अपने परिवार से जुड़ने के लिए रविवार शाम को खत्म हुए दूसरे टी-20 मैच के बाद बायो बबल से बाहर चले गए हैं।
बटलर ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 77 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई और इसी जीत के दम पर मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस पारी के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
ईसीबी ने बयान में कहा, "बटलर, टेस्टिंग के बाद गुरुवार को टीम के पहले वनडे से पहले टीम से जुड़ सकते हैं।"
टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। जिसका पहला मुकाबला 11 सितंबर को होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 13 और आखिरी वनडे 16 सितंबर को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: ये बल्लेबाज आईपीएल 2020 में जड़ेगा दोहरा शतक, डेविड हसी ने की भविष्यवाणी