Jos Buttler ने क्यों छोड़ा Royals का साथ? ऑक्शन से पहले ये पता चल गया

Updated: Tue, Aug 06 2024 16:24 IST
Jos Buttler

SA20 लीग के तीसरे सीजन से पहले इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) का साथ छोड़ दिया है। हाल ही में पार्ल रॉयल्स ने अगले सीजन से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें भी बटलर का नाम नहीं था। क्रिकेट फैंस फ्रेंचाइजी के इस फैसले से काफी हैरान थे जिसके पीछे की वो वजह भी जानना चाहते थे। आपको बता दें कि अब खुद जोस बटलर ने ऐसा क्यों हुआ इसका खुलासा कर दिया है।

पार्ल रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से जोस बटलर का एक वीडियो साझा किया है जिसमें जोस पार्ल रॉयल्स के फैंस को ये बताते नज़र आए है कि वो नेशनल ड्यूटी के कारण टूर्नामेंट का अगला सीजन नहीं खेल पाएंगे।

उन्होंने कहा, 'ये संदेश सभी पार्ल रॉयल्स के फैंस के लिए है। मैं निराश हूं कि मैं इस बार एसए20 के लिए वापस नहीं आ रहा हूं। इंग्लैंड के कुछ मुकाबले हैं औऱ मेरा पूरा ध्यान उसी पर होगा। इसलिए ये शर्मनाक है कि मैं टूर्नामेंट के लिए वापस नहीं आ सकूंगा। मुझे ये टूर्नामेंट काफी पसंद है और पार्ल रॉयल्स से काफी प्यार है। खाततौर पर पार्ल रॉयल्स के फैंस से, इसलिए मैं प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देता हू्ं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में टूर्नामेंट खेलने वापस आऊंगा।'

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि हाल ही में जोस बटलर मेनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे थे और इसी बीच वो एक गंभीर चोट (पिण्डली की चोट) का शिकार हो गए। इसके कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस लेना पड़ा। बात करें अगर एसए20 में जोस बटलर के आंकड़ों की तो इस टूर्नामेंट के वो सबसे कामियाब बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने 22 मैचों में पार्ल रॉयल्स के लिए 39.95 की औसत और 137.99 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए और ऐसा करके वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें