ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड, इन 2 गेंदबाजों को मिली जगह

Updated: Sat, Nov 30 2024 07:04 IST
Image Source: AFP

India vs Australia 2nd Test Team: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) साइड स्ट्रेन के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। साथ ही उसके आगे के मुकाबले में भी उनके खेलने को लेकर संशय है। हेजलवुड के कवर के तौर पर दो अनकैप्ड गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। सीन एबॉट (Sean Abbott) और ब्रेंडन डॉगेट (Brendan Doggett) को दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है, बता दें कि ये डे-नाइट टेस्ट होगा। 

हालांकि हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं, क्योंकि वह पहले से ही टीम का हिस्सा हैं। बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेला था। इस मैदान पर 2022 में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे, जिसमें 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।  बोलैंड भारत के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में 30 नवंबर से  होने वाले दो दिवसीय डे-नाइट मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम का हिस्सा भी हैं। 

भारत के खिलाफ पर्थ में हुए पहले टेस्ट में हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे औऱ दूसरी पारी में 21 रन देकर 1 विकेट लिया था। बता दें कि पिछली बार भारत के खिलाफ एडिलेड में हुए मुकाबले में हेजलवुड ने 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिसके चलते भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इससे पहले मिचेल मार्श के कवर के तौर पर ब्यू वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली थी।  

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें